आजमगढ़: जर्जर विद्युत तार बदलने के लिए जेई ने मांगी रिश्वत

Youth India Times
By -
0
कहा 30 हजार रुपए दो महानगर जैसी सुविधा लो
पीड़ित उपभोक्ताओं ने उर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री से की शिकायत
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। प्रदेश सरकार सूबे में विद्युत वितरण की व्यवस्था को मजबूत करने एवं उपभोक्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए लाख जतन कर रही है लेकिन धरातल पर सरकार के किसी फरमान का असर नहीं दिखता। यहां अपने जिले में तो लगता है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरने की जैसे शपथ ले चुके हैं। तभी तो विद्युत विभाग में अवर अभियंता पद पर तैनात व्यक्ति द्वारा जहानागंज क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार बदलने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की गई। इस बात को मोबाइल में कैद कर रहे युवक पर जब उस जिम्मेदार अधिकारी की नजर पड़ी तो उसने विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए मोबाइल फोन में कैद वीडियो को हटवा कर माना। अवर अभियंता के इस करतूत की आनलाइन शिकायत पीड़ित उपभोक्ताओं द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों से की गई है।
जहानागंज नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित मुस्तफाबाद निवासी तमाम विद्युत उपभोक्ता आए दिन क्षेत्र में लगे जर्जर विद्युत तारों को टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने की लिखित शिकायत स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर किए थे। इसके बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हो सका तो दर्जनों उपभोक्ता इस संबंध में क्षेत्रीय उप खंड अधिकारी एवं अवर अभियंता से मिले। आरोप है कि सोमवार को विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता से मिलने गए उपभोक्ताओं से कहा गया कि तार बदलने के लिए 30 हजार रुपए दो और महानगरों की तरह सुविधा लो। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक अपने मोबाइल फोन से अवर अभियंता द्वारा कही जा रही बात की वीडियो बना रहा था जिसपर जेई की नजर पड़ गई। यह देख अवर अभियंता ने युवक से मोबाइल फोन छीनकर उसके खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हुए बनाई गई वीडियो को डिलीट करा दिया। इस बात से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने अवर अभियंता के खिलाफ आनलाइन शिकायत करते हुए मंगलवार को इलाके में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर के समीप विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर उमाशंकर, लखंदर, रामरतन,अजय, प्रमोद, संतोष, जित्तन, श्रीराम, ऊषा देवी, तेतरी, झिनकी, मंशा, जानकी, सावित्री, निर्मला, मुनाकी, किरन, तारा, माला, सुदामी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)