भाजपा सांसद और इंस्पेक्टर हुए आमने-सामने

Youth India Times
By -
1 minute read
0
सांसद ने डीजीपी को लिखीं ये बातें
बदायूं। बदायूं पुलिस की कार्यशैली पर आंवला भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अंगुली उठाते हुए अलापुर इंस्पेक्टर की शिकायत डीजीपी से करते हुए बदायूं जिले से हटाने को कहा। पत्र में सांसद ने इंस्पेक्टर के गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होने की बात कहते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को आए दिन अपमानित करने की भी बात कही। सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने डीजीपी को पत्र के बाद इंटेलिजेंस भी जांच मे जुट गई है। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के डीजीपी को भेजे पत्र ने पुलिस प्रशासन की नींद हराम कर दी है। पत्र कहा, दातागंज विधानसभा उनकी लोकसभा क्षेत्र में आता है। अलापुर इंस्पेक्टर हरपाल तमाम गैरकानूनी कार्यों में लिप्त हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं को आये दिन अपमानित करते हैं। इंस्पेक्टर की लगातार जनता व कार्यकताओं द्वारा गंभीर शिकायतें मिल रही हैं। डीजीपी को 30 अगस्त को भेजे पत्र में सांसद आंवला ने थाना इंस्पेक्टर के रहते पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। पाटी के हितों को ध्यान में रखते हुये इनकी उच्च अधिकारी से जांच कराते हुये बदायूं जिले से हटाया जाये। इंस्पेक्टर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई, उन्हें अगवत कराया जाये। आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि अलापुर इंस्पेक्टर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एक पार्टी से रुपये लेकर दूसरे पर कार्रवाई करते हैं। जब बात करने की कोशिश की जाती है तो वे फोन नहीं उठाते। किसी भी पत्र का जवाब नहीं देते हैं। इस संबंध में एसएसपी बदायूं से भी शिकायत की गई थी। फिर डीजीपी को पत्र लिखा है। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शिकायत मुख्यालय से प्राप्त हो चुकी है। इसकी जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)