महिलाओं ने भाजपा नेता को चप्पलों से धुना

Youth India Times
By -
0
पिटाई का वीडियो बनाने पर भड़कीं महिलाएं, मुकदमा दर्ज

आगरा। टूंडला नगर के स्टेशन रोड पर स्थित धर्मशाला की जमीन को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार को उस समय मारपीट व हंगामा हो गया जब एक युवक अपने आप को जमीन का साझेदार बताते हुए पहुंच गया। वहां पहले से उपस्थित महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और युवक का सिर फट गया। एक भाजपा नेता द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर महिलाओं ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाने में घायल ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। स्टेशन रोड पर एक धर्मशाला की कीमती जमीन है। जिसका टूंडली निवासी एक युवक द्वारा कुछ लोगों के नाम एग्रीमेंट कर दिया है। इसका विरोध नवल किशोर पुत्र रोशनलाल निवासी टूंडली द्वारा किया जा रहा है। उसने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ कई जगह इसकी शिकायत भी की है। बुधवार की सुबह नवल इस जमीन पर पहुंचा था कि सुनियोजित तरीके से पूर्व से वहां पर बैठे एक दर्जन महिला व पुरूषों ने नवल को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। एक महिला ने पत्थर नवल के सिर में मार दिया जिससे उसका सिर फट गया। एक भाजपा नेता मारपीट कर वीडियो बनाने लगा। मारपीट कर रही महिलाओं को नागवार गुजरा और उन्होंने भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई कर दी। भाजपा नेता की पिटाई का भीड़ ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। पुलिस आधा दर्जन महिलाओं को पकड़कर थाने लायी वहीं घायल को डाक्टरी कराया। सभी महिला व पुरूषों को एसडीएम कोर्ट भेज दिया। बाद में घायल नबल ने मारपीट करने वाले प्रदीप, कुलदीप, राकेश, दिनेश पुत्रगण सुनहरी लाल, अशोक कुमार पुत्र नत्थीलाल, राहुल पुत्र रामप्रकाश सभी निवासी टूंडली व अन्य के खिलाफ थाना टूंडला में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)