आजमगढ़: बाईको की आमने-सामने भिड़न्त में युवक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

बुआ के घर से वापस लौटते समय हुई दुर्घटना
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो मोड़ के पास बाइकों की आमने-सामने भिड़न्त में एक युवक की मौत हो गयी। युवक अपनी बुआ के घर से वापस लौट रहा था। अमन गौतम उम्र 19 वर्ष पुत्र घनश्याम किसी काम से अपनी बुआ के घर दरियापुर (निकासीपुर) थाना दीदारगंज गया हुआ था। गुरूवार को दिन में करीब 2.30 बजे अमन मोटर सायकिल से घर वापस लौटते समय भादों मोड़ के पास तीव्र गति से आ रही मोटर से आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, अमन की हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे शाहगंज जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये, जहां शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे अमन की मौत हो गयी। मृतक तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर था। वह शीतला दूबे मेमोरियल स्कूल का बारहवीं का छात्रा था। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना पर पहंुची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)