इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मिली तैनाती
आजमगढ़। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में डॉक्टर हरिनाथ कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने की खुशी में और उनके गृह जनपद आजमगढ़ में प्रथम आगमन पर राजकीय अंबेडकर छात्रावास जज्जी मैदान एवं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन तथा भीम आर्मी के सदस्यों ने फूल-माला से उनका जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर नवनियुक्त डॉ हरिनाथ का स्वागत किया और राजकीय अंबेडकर छात्रावास के छात्रवासियों को महान विभूतियों के संघर्षों से अवगत कराया। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर भारती ने बताया कि डॉ हरिनाथ की इस सफलता से संघर्षशील समाज में एक खुशी का माहौल है। डॉक्टर हरिनाथ आजमगढ़ मुख्यालय से 25 किमी दूर ग्राम चलाकपुर पोस्ट जमीन रसूलपुर के मूलनिवासी हैं । उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई शिब्ली नेशनल कॉलेज से की है। फिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की। परास्नातक के बाद वे टाइम्स ऑफ इंडिया व तीन सालों तक हिंदी साप्ताहिक में पत्रकारिता की। इसके बाद उन्होंने अपनी पीएचडी बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ से की है। पीएचडी उपरांत दिल्ली विश्वविद्यालय के भारतीय कॉलेज नई दिल्ली में पिछले 3 सालों से बतौर सहायक आचार्य अध्यापनरत रहे। और वे पिछले एक दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी इस उपलब्धि पर समाज के लोगों में खुशी का माहौल है। मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी आर पी गौतम ने महापुरषों के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेने की बात कही। वकील जनार्दन ने छात्रावास की मूलभूत सुविधाएं एवं समस्याओं से अवगत कराया। इस दरमियान उत्तर रेलवे में सीनियर लोको पायलट अमरनाथ का भी फूल मालाओं से स्वागत किया गया, साथ ही राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार की सूची में नामांकित प्रवक्ता नागेंद्र का भी स्वागत किया गया। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियन्ता चंद्र शेखर ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय अंबेडकर छात्रावास के अध्यक्ष दिनेश कुमार, अमित कुमार और संजय ने किया। सम्मान समारोह की शुरुआत छात्रावास में स्थापित बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। समारोह का संचालन डॉ प्रमोद ने किया। इस अवसर पर श्रद्धेय आर पी राम खंड शिक्षा अधिकारी, रुद्राप्रताप, सत्य प्रकाश, वीरेंद्र बौद्ध, इंजीनियर शिवमुरत, जयचंद गौतम, बालचंद, विजय कुमार, अशोक कुमार, कृष्ण मोहन, एडवोकेट जनार्दन गौतम, उमेश कुमार, मनोज कुमार सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण तथा छात्रावास के पूर्व एवं वर्तमान छात्र उपस्थित रहे।