कहा कोर्ट से हमारी जीत हुई है, दूसरा पक्ष जबरदस्ती रोक रहा है रास्ता
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के खराट गांव में एक दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में अब हमलावर पक्ष ने अपने को पीड़ित पक्ष बताते हुए रविवार को जिला अस्पताल से एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाए। जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे पहले का एक और वीडियो है जहां से घटना की शुरुआत हुई। अमरीश राय के अनुसार उनकी पत्नी रंजन राय गंभीर हालत में घायल होकर जिला अस्पताल में एक दिन पूर्व से ही भर्ती हैं। जिन सावित्री राय को लहूलुहान हाल में वीडियो में दिखाया जा रहा है उन्होंने ही पत्थर लेकर विवाद की शुरुआत की। वह खुद से घायल हुई थी। अमरीश राय के अनुसार कोर्ट से उनकी जीत हुई है इसके बाद भी दूसरा पक्ष रास्ते पर जबरदस्ती दीवार खड़ा करके रास्ता रोक रहा है।