रेलवे पुलिस ने बरामद कर किया वापस
आजमगढ़। गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन पर अजमेर से यात्रा कर रही महिला जब शाहगंज जंक्शन पर पहुंचे के बाद ट्रेन रुक जाती हैं इसी दौरान महिला यात्री ट्रेन से उतर कर पानी भरने के लिए प्लेटफार्म पर बाहर ही रह जाती हैं और ट्रेन चल देती हैं। महिला का बैग ट्रेन में छूट जाता हैं। इसकी सूचना राजकीय रेलवे पुलिस आजमगढ़ को तत्काल दी जाती हैं। महिला बदहवास हालत में रोड होते हुए रेलवे थाना आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर पुलिस को अपनी बीती बताती हैं। पुलिस संतुष्ट होकर महिला यात्री को उसका ट्रेन के अंदर छूटा हुआ बैग उसे लौटा देती हैं। बैग पाकर महिला पुलिस को दिल से दुआ देती हैं पुलिस का सराहनीय कार्य पुलिस विभाग का गर्व से सर ऊँचा करती जान पड़ती। बिहार प्रान्त के जनपद बेगूसराय के थाना भरिपुर क्षेत्र के ग्राम कारीचक निवासिनी खुर्शीदा बेगम पत्नी मोहम्मद आलम विगत दिवस अजमेर गयी गई थी। अजमेर से गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर वह घर वापस लौट रही थी। गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को शाहगंज रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर थोड़ी देर के लिए रुकती हैं। ट्रेन के रुकने पर महिला यात्री स्टेशन पर बोतल में पानी भरने के लिए नीचे उतर जाती हैं। पानी भरकर ट्रेन पर वापस बैठने से पहले ही ट्रेन वहां से चल देती हैं। ट्रेन के चल जाने के बाद महिला यात्री का बैग ट्रेन में छूट जाता हैं। बैग में 26 हज़ार रुपये नगदी व अन्य सामान भी महिला के बैग में छूटने के बाद महिला बदहवास और परेशान हालत में रेलवे स्टेशन शाहगंज जीआरपी थाने पर पहुँचकर बैग छूटने के संबंध में अपनी सूचना दर्ज कराती हैं। सूचना पाकर जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ल तत्काल अपने हमराही पुलिस के साथ सक्रीय होते है और गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में आजमगढ़ पहुँचे पर बैग को सुरक्षित बरामद कर लेते हैं। जिसकी सूचना पीड़िता को दी जाती हैं। और वह रेलवे स्टेशन आजमगढ़ थाने पर पहुँचकर अपना बैग वापस पा जाती हैं। बैग में रखें रुपये व सामना को देखकर पुलिस की इस कार्य की सराहना करते वह नही थकती हैं। आज भी पुलिस विभाग में ईमानदार पुलिस अफसर हैं जो पुलिस विभाग का सर अपनी ईमानदारी से समय पर ऊँचा करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ते है। बैग बरामदगी के मुख्य रूप से उपनिरीक्षक जमालुद्दीन, कांस्टेबल राज रतन शामिल रहें।