पं0दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका एथलेटिक्स एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं का उद्घाटन श्रीमती नूपर अग्रवाल जिला अध्यक्ष भाजपा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा बुके देकर किया गया तथा श्रीमती रीमा यादव अंशकालिक जिम्नास्टिक प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को बैज लगाकर स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत् रहे- एथलेटिक्स बालक-100मी-सुन्दरलाल-प्रथम, विकास यादव-द्वितीय, एवं राजेश यादव-तृतीय, 200मी0 दोड़ में सुन्दरलाल -प्रथम, अभिमन्यु-द्वितीय एवं आसुतोश-तृतीय, 400 मी0 में दिलीप सैनी-प्रथम, प्रेमचन्द-द्वितीय एवं आदित्य-तृतीय स्थान, 800मी0 में दिलीप सैनी-प्रथम, रोहित यादव-द्वितीय वं आदित्य-तृतीय स्थान, 1500 मी0 में धीरज कन्नौजिया-प्रथम, विद्यासागर-द्वितीय एवं रेाहित -तृतीय, 5 किमी में उत्सव-प्रथम, अभिनव रंजन-द्वितीय एवं राकेश-तृतीय स्थान। एथलेटिक्स बालिका- 100 मी0 में रानी यादव-प्रथम, प्रिया पाल-द्वितीय, रिचा सिंह-तृतीय स्थान, 200 मी0 में रानी यादव-प्रथम, प्रिया पाल-द्वितीय एवं कु0 स्नेहा-तृतीय, 400 मी0 में अंशिका यादव-प्रथम, कु0 स्नेहा-द्वितीय एवं प्रियापाल-तृतीय, 400मी0 हर्डल्स-शारदा भारद्वाज-प्रथम, रिया राजभर-द्वितीय, 800 मी0 मंशा चौहान-प्रथम, अंशिका -द्वितीय एवं कु0 स्नेहा-तृतीय, 3 किमी0 में मंशा यादव-प्रथम, निधि-द्वितीय एवं अर्चना-तृतीय स्थान। जिम्नास्टिक बालक- वाल्टिंग टेबल- ज्योतिष राजभर-प्रथम, शिवम् राजभर-द्वितीय एवं आदित्य-तृतीय। पैरलल बार- रजनीश चौहान -प्रथम, विशाल-द्वितीय एवं आदर्श-तृतीय। पामेल हार्स-प्रज्ञान यादव-प्रथम, सूरज साहनी-द्वितीय एवं अमन यादव-तृतीय। जिम्नास्टिक-बालिका- फ्लोर इक्सरसाईज-सृष्टि चौहान-प्रथम, खूशबू प्रजापति-द्वितीय, संजना-तृतीय। अनइवेन बार- निदिशा-प्रथम, रंजू प्रजापति-द्वितीय एवं सोनम-तृतीय, बैलेन्सिंग बीम-रागिनी चौधरी-प्रथम, राजनन्दिनी-द्वितीय एवं साक्षी-तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण सुनील गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय महामंत्री, गोरखपुर परिक्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि राघवेन्द्र शर्मा द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा बेचू सिंह, भानूप्रताप सिंह एवं स्टेडियम, मऊ के प्रशिक्षक अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मनोज यादव, भूपेन्द्रनाथ,मोईन अली रीमा यादव, संगीता सिंह सहित काफी संख्या में खिला़ड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ओमेन्द्र सिंह संयुक्त सचिव यू0पी0 हॉंकी द्वारा किया गया । अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, गणमान्य नागरिकों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)