रिपोर्ट-खैरूल्लाह
भटहट गोरखपुर। समाज में परोपकारी व्यक्तित्व की कमी नहीं है। दिल में निराश्रितों के प्रति कब परोपकारिता की भावना जग जाए कहां नहीं जा सकता। ऐसा ही समाज की सेवा करने वाले एक सामाजिक और परोपकारी व्यक्ति के भी दिल में परोपकार की भावना जगी । गोरखपुर जिले के भटहट ब्लाक अंतर्गत बैलों में संचालित एम, निस्वा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे निराश्रित बच्चों के जाड़े के समय में ठंडक से बचने के लिए स्वेटर की पेशकश भटहट के जाने-माने दांत के टेक्नीशियन डॉक्टर यूएस यादव ने किया है। उनकी मनोभावना से साफ जाहिर होता है कि परोपकारी मानव के दिल में निराश्रितों के लिए बहुत जगह है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के ठंडक से बचने हेतु स्वेटर उनको उपहार स्वरूप देंगे। यह वह बच्चे हैं जो कभी विद्यालय नहीं जा पाए थे। वह आज अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन निराश्रित बच्चों को लेखन सामग्री के ’साथ-साथ ड्रेस यूनिफॉर्म टाई बेल्ट सभी निशुल्क दिया जाता है। विद्यालय के संचालक जनपद महाराजगंज के महुआ महुई निवासी बाबू सुभाष चंद्र सिंह है। प्रबंधक खैरुल्लाह है।