आजमगढ़: धक्का प्लेट बनी डायल 112 नम्बर

Youth India Times
By -
0
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

आजमगढ़। जनपद पुलिस की डायल 112 सेवा धक्का प्लेट बनकर रह गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिपाहियों ने गाड़ी को धक्का देकर स्टार्ट किया। इसके बाद गाड़ी घटना स्थल की ओर रवाना हुई। सिपाही जब गाड़ी को धक्का दे रहे थे तो सड़क पर आने जाने वाले लोग तमाशबीन बने थे। तमाम लोग फोटो खींच रहे थे और इसका वीडियो बना रहे थे। देखते ही देखते जनपद के कई फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो और वीडियो वायरल हो गया।
शहर के भंवरनाथ चौराहे पर सिपाहियों द्वारा डायल 112 नम्बर की गाड़ी को धक्का मारकर ले जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहो रहा है। सड़क पर जा रहे लोग यह नजारा देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लोग यह भी कहते सुने गए कि जब पुलिस की यह गति रहेगी तो घटना के तुरंत बाद पुलिस घटना स्थल पर कैसे पहुंच सकेगी। अपराधी जहां हवा की रफ्तार से वाहन से भाग रहे हैं वहीं पुलिस धक्का देकर गाड़ी स्टार्ट करेगी तो उनका पीछा कैसे करेगी और कैसे गिरफ्तार कर पाएगी। तमाम लोगों ने फोटों खींचा तो कुछ ने वीडियो भी बना लिया। कुछ देर बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)