6 अभियुक्तों पर 25 हजार, 6 पर 15-15 हजार का पुरस्कार
थाना कोतवाली, मुबारकपुर, मेहनाजपुर, फूलपुर, दीदागंज थाने के हैं वांछित
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित बनाये रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित 12 अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया गया है। जिनमें 6 अभियुक्तों पर 25 हजार तो अन्य 6 पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया है। ये सभी अभियुक्त जनपद के थाना कोतवाली, मुबारकपुर, मेहनाजपुर, फूलपुर, दीदागंज पर गैंगेस्टर एक्ट/हत्या के अभियोगों में वांछित हैं और फरार चल रहे हैं।
25-25 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण- थाना कोतवाली: राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र रामचरण साहनी निवासी राहुल नगर मडया थाना कोतवाली के विरुद्ध दर्जनों आपराधिक मुकदमें तथा अभियुक्त 2. रवि निषाद पुत्र स्व0 नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मडया थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनो अभियुक्त द्वारा नकबजनी, चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित किया जा रहा है।
थाना फूलपुर: रमेश यादव पुत्र रासकल यादव निवासी अमरेथू थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त अपने गिरोह के साथ अपराध कारित करता है। थाना दीदारगंज: श्याम बचन उर्फ अन्तू पुत्र रामश्री निवासी आरार थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त अपने गिरोह के साथ चोरी, हत्या का प्रयास व अवैध असलहा रखना जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। थाना मेंहनाजपुर- अभियुक्त योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़, 2. अभियुक्त सुधीर यादव दयाराम यादव निवासी भद्रसेन थाना सादात जनपद गाजीपुर अभियुक्तो के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों द्वारा अपने गिरोह के साथ हत्या लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखना, जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।
15-15 हजार रू0 का इनाम घोषित किये अभियुक्तों का विवरण- थाना मुबारकपुर: मो0 सलीम नट पुत्र मो0 जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, 2- मो0 अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, 3- संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकडू गुप्ता उर्फ श्यामनरायण गुप्ता निवासी करीमाबाद (मोहम्मदपुर बाबूपुर) थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तो द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी, नकबजनी, गोवध, अवैध असलहा रखना जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते है।
थाना फूलपुर: कलीम पुत्र जहीर निवासी मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, 2. तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहुर निवासी मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध करीब दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्तों द्वारा अपने गिरोह के साथ हत्या का प्रयास, लूट, धोखाध़ी, अपहरण, चोरी, नकबजनी, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते है। थाना फूलपुर: अनीस पुत्र रोजन निवासी नौहरा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते हैं।