भाजपा विधायक ने 14 हजार फीट ऊपर आसमान से लगाई छलांग

Youth India Times
By -
0
हवा में बोले-डर के आगे जीत है, वीडियो वायरल


जौनपुर। बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा आए दिन चर्चा में रहते है, इस बार वह दुबई में स्काई डाइविंग कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुबई में 14 हजार फीट की ऊंचाई पर जहाज से कूदते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिसमें वह कह रहे हैं कि डर के आगे जीत है, उन्होंने ऊंचाई से कूदकर मौत के डर को खत्म किया है। विधायक रमेशचंद्र मिश्रा दुबई की यात्रा के दौरान 27 सितंबर 2023 को दुबई के मशहूर पान जुबेरा बीच से स्काई डाइविंग के लिए कूदे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपने गाइड माइकल के साथ बेल्ट से बंधे हुए हैं और सामने कैमरामैन जॉनसन सारी गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा है। कूदने के बाद हवा में ही वह बोलते हैं कि वेरी गुड, डर के आगे जीत है मैंने कर दिखाया। लोग कहते थे कि मैं स्काई डाइविंग नहीं कर सकता, मैने कर दिखाया। फिर नीचे उतरने पर उन्होंने अपने गाइड माइकल व कैमरामैन जॉनसन को धन्यवाद दिया कि आपने मेरे अंदर से मौत के डर को खत्म किया।
इस बाबत बातचीत में विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने बताया कि यह मेरे जीवन का सबसे सुंदर, अच्छा व अद्भुत पल था। इस दौरान मेरी सुरक्षा में दो साथी लगे रहे। हम सभी के पास कुल तीन पैराशूट थे। दोस्तों के कहने पर कि मैं स्काई डाइविंग नहीं कर सकता, इस चुनौती स्वीकार किया। इसके बाद गुजरात से सात लोग दुबई गए थे। वहां सभी का मेडिकल चेकअप होने के बाद सिर्फ दो ही लोग 14 हजार फीट की ऊंचाई से कूदने के लिए तैयार हुए। इतने ऊपर जीरो डिग्री तापमान व ग्रेविटी भी जीरो थी। मैं दावा करता हूं कि यूपी का इकलौता विधायक हूं जो इतनी ऊंचाई से कूदा। यह साहस वाला कार्य अगर कोई करता तो निश्चित तौर सोशल मीडिया पर वायरल जरूर होता।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)