आजमगढ़: जनपद के 18 सीएचसी पर बनेगी पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब

Youth India Times
By -
0
बीमारियों के नियंत्रण के उपायों की दी जाएगी जानकारी-आईएन तिवारी, सीएमओ


आजमगढ़। जनपद के 18 सीएचसी पर ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) लैब का निर्माण कराया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जांच के लिए भटनकना नहीं पड़ेगा। मेंहनगर, कोल्हूखोर व रानी की सराय सीएचसी पर पहले ही निर्माण की मंजूरी मिल गई थी। 49.5 लाख की लागत से एक यूनिट का निर्माण किया जाना है।ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीएचसी पर जांच और इलाज की सुविधाएं बढ़ाने के लिए शासन ने मेंहनगर और कोल्हूखोर सीएचसी परिसर में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) की मंजूरी एक साल पहले दी थी। इसके बाद रानी की सराय सीएचसी के लिए मंजूरी मिली। अब 18 नए लैब के लिए भी हरी झंडी मिल गई है। निर्माण इकाई यूपीआरएनएसएस को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। एक यूनिट के निर्माण पर करीब 49.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। हेल्थ यूनिट लैब के निर्माण से लोगों को सीएचसी में ही जांच की सारी सुविधाएं मिल जाएंगी। जनपद के तरवां, लाटघाट, फूलपुर, महराजगंज, कोयलसा, तहबरपुर, मुहम्मदपुर, मेहनाजपुर, अजमतगढ़, बिलरियागंज, लालगंज, ठेकमा सहित 18 ब्लाक स्तरीय सीएचसी में बीपीएचयू के निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। इनका निर्माण पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को पैथालॉजी जांच के लिए भटकना नहीं होगा। पूर्व में यहां पर जांच की सुविधा नहीं थी। डॉक्टरों के जांच लिखने पर मरीजों को पर्चा लेकर भटकना पड़ता था। मंडलीय अस्पताल आना पड़ता था। साथ ही निजी पैथालॉजी में जांच कराने पर अधिक रुपये खर्च करने पड़ते थे।कोल्हूखोर, मेंहनगर में चल रहा निर्माणआजमगढ़। सीएचसी कोल्हूखोर जहानागंज व मेंहनगर में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) लैब का निर्माण कार्य चल रहा है। दोनों स्थानों पर करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही रानी की सराय सीएचसी के लिए भी बजट उपलब्ध हो गया है। जल्द ही यहां पर भी निर्माण कार्य शुरु होगा।
ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) में पैथालॉजी की पूरी जांच, इलाज और टीकाकरण होगा। साथ ही नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी। बीमारियों के नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी जाएगी। मरीजों को निजी पैथालॉजी व जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण जनपद के मेंहनगर, कोल्हूखोर सीएचसी में चल रहा है। इसके साथ ही रानी की सराय में निर्माण कार्य शुरू होना है। कार्यदायी संस्था को बजट उपलब्ध करा दिया गया है। 18 अन्य जगहों पर भी निर्माण कराया जाएगा। -डॉ. आईएन तिवारी, सीएमओ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)