आजमगढ़: 18 वर्षों से लापता अधेड़ की संदिग्ध मौत

Youth India Times
By -
0
दो दिन पूर्व लौटा था अपने पैतृक गांव, माता-पिता का इकलौता पुत्र था मृतक
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के खजुरा फुलाईच गांव से 18 वर्ष पूर्व लापता हुआ व्यक्ति दो दिन पूर्व में अपने पैतृक गांव लौटा था। गुरूवार की शाम बांसगांव ग्रामसभा में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पाये जाने से सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। ओमप्रकाश गिरी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम खजुरा थाना तरवां का रहने वाला था। वर्ष 2005 में वह अपने परिवार को बिना बताए चार बीघा जमीन बेचकर लापता हो गया। करीब 18 वर्ष बीत जाने के बाद वह 10 अक्टूबर की देर शाम अपने घर लौटा, जहां परिवार के लोगों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। जब उसने अपना परिचय बताया तो परिजनों ने उसे भोजन आदि कराया। दूसरे दिन बुधवार को अपनी बहन के घर जाने की बात कहकर वह घर से निकला था। इस बीच गुरूवार की शाम बांसगांव डिग्री कालेज के पास संदिग्ध हाल में उसका शव पाया गया। मृतक ओमप्रकाश अपने माता-पिता की इकलौता पुत्र था। शव मिलने की सूचना पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)