मंडल प्रभारी समेत तीन लोगों को पार्टी से निकाला
लखनऊ। बसपा ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, प्रवेश जाटव और राकेश फलावदा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के मेरठ जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने इसकी सूचना जारी की है। उन्होंने कहा कि तीनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के कारण निष्कासित किया गया है। हालांकि निष्कासित मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई सूचना नहीं है। बसपा नेता प्रशांत गौतम को पूर्व में नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण भी निष्कासित किया गया था। उसके बाद वह कई महीनों तक पार्टी की गतिविधियों से अलग-थलग रहे। पिछले दिनों ही बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर उनकी पार्टी में वापसी हुई। अब एक बार फिर बसपा के मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम और दो अन्य नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है। उन्होंने कहा है कि तीनों पर अनुशासनहीनता करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप है। इसकी रिपोर्ट विभिन्न सूत्रों से पार्टी हाईकमान तक पहुंची है। जब इन शिकायतों की जांच कराई गई तो ये जांच में सही मिली है। इसके चलते इन्हें निष्कासित किया गया है।