रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने मड़ैया चट्टी से कमालपुर कोलौरा रोड के ईंट-भठ्ठे के पास एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया तो फायर करते हुये भागने के प्रयास के दौरान फिसलकर वहीं पर गिर गये। जिस पर मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये दोनों को पकड़ लिया। अपना नाम क्रमशः मो0 अनस पुत्र नवी सरवर निवासी हट्टी मदारी थाना कोतवाली तथा जमील अहमद पुत्र नवी अनवर निवासी हट्टी मदारी थाना कोतवाली बताया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 328/ 2023 धारा 3/5/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 में वांछित 25-25 हजार के इनामिया अभियुक्त हैं। तलाशी के दौरान दोनो के पास से एक-एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम लोग बन्दीकला के रहने वाले गुफरान अहमद पुत्र सुल्तान अहमद के साथ गोवंश लाकर उनका वध कर उनकी मांस को ले जाकर बेचने का काम करते थे। हम लोग गुफरान के पास जो स्कार्पियो थी उसी से सभी लोग मिलकर चोरी छिपे उसी मे गोवंशीय पशुओ को भर कर लाते थे तथा गुफरान अहमद ने अपने घर के अन्दर ही गोवंशियो का वध करने की सारी व्यवस्था कर रखी थी, उसी के घर के अन्दर हम लोगो द्वारा लाये गये गोवंशियो का वध किया जाता था तथा उनके मांस को पालिथिनो में भरकर उसी स्कार्पियो से चोरी छीपे ले जाकर जगह जगह बेच देते थे तथा उससे प्राप्त पैसे को आपस में हम लोग बराबर बराबर बांट लेते थे। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध अर्न्तगत धारा 307 भादवि व 3/25 आयुद्ध अधि0 के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 अवधेश कुमार यादव, हे0का0 राजबहादुर सरोज, का0 शम्भू शुक्ला, विजय यादव, शरद यादव, अखिलेश सिंह, धरमचंद सोनकर शामिल रहे।