अडॉप्शन वीक की थीम पर मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत जागरूकता कैंप का आयोजन

Youth India Times
By -
1 minute read
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत अडॉप्शन सप्ताह थीम पर मदर्स मॉडर्न हाई स्कूल हाई काछिकला कोपागंज एवं ग्रामसभा में छात्र/छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बालक बालिकाओं को लैंगिक अपराध, साइबर क्राइम, बाल विवाह, बाल श्रम आदि पर संवाद स्थापित किया गया। इसी के साथ छात्र/छात्राओं को चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया कि किस प्रकार किसी भी समस्या या स्वयं अथवा किसी अन्य बच्चे के साथ होने वाली हिंसा पर मौन रहने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उसके लिए 1098 नंबर पर समस्या को बताने की जरूरत है जिससे की उसका समाधान किया जा सके। साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षको से भी ये अपील की कि हर बच्चे के साथ अच्छा व्यवहार रखे जिसे की वह अपनी समस्या को आपसे बोल सके। मिशन शक्ति की टीम द्वारा बताया गया कि जिले में महिला कल्याण विभाग की ओर से निरंतर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। एवम आगे भी मिशन शक्ति फेज 4 हेतु कैंप द्वारा विभिन्न मुद्दों पर जागरूकता तथा प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। कार्यक्रम में बालको के हित के लिए सरकार द्वारा चली जा रही योजनाओं से भी अवगत कराया गया, जिसमे महिला कांस्टेबल पूनम यादव द्वारा सेल्फ डिफेंस व साइबर सेल के बारे में जागरूक किया गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025