आजमगढ़: 5 मोटरसाइकिल के साथ 5 अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0
अवैध असलहा व कारतूस बरामद, एक अभियुक्त भागने में हुआ सफल

आजमगढ़। जनपद की सरायमीर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की पांच मोटर सायकिल बरामद की गई है। बता दें कि पूर्व में जनपद के विभिन्न थानों में कुल 4 लोगों द्वारा मोटर सायकिल की चोरी किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
प्रभारी निरीक्षक सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली की सिकरौर से सरायमीर की तरफ तीन मोटर साइकिल पर सवार 6 व्यक्ति जो चोरी की मोटर साइकिल लिये है जिससे चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिल से आज निकले हैं, वह अक्सर बस्ती नहर के रास्ते का प्रयोग करते है। उनके पास तमंचा भी है। सूचना के बाद पुलिस द्वारा बस्ती बाजार से पहले स्थित मंदिर के पास पहुंच कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गयी कि थोड़ी देर में सिकरौर की तरफ से तीन मोटर साइकिल पर सवार छः व्यक्ति तेजी से आते दिखाई दिये। नजदीक आने पर पुलिस वालों को देखकर मोटर साइकिल मोड़कर पीछे भागना चाहे कि हडबडाहट में आपस में तीनों मोटर साइकिल टकराकर असंतुलित होकर गिर गये। पुलिस द्वारा तीनों मोटर साइकिल सहित पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। छठां व्यक्ति मौका देख भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप कुमार पुत्र दयाराम निवासी बीबीपुर थाना सरायमीर, जयहिन्द चौहान पुत्र स्व0 सूर्यभान चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर, राजू चौहान पुत्र नीरपत चौहान निवासी- कटघर जलाल थाना सरायमीर, जोगेन्दर चौहान पुत्र स्व0 संजय चौहान निवासी कटघर जलाल थाना सरायमीर, चन्दन चौहान पुत्र राम अचल निवासी सोहौली जगदीशपुर थाना बरदह शामिल हैं। इनके पास से चोरी की पांच मोटर सायकिल और तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)