हादसे की वजह सामने आई
आजमगढ़। रौनापार थाना के काखभार के पास रविवार की सुबह आजमगढ़ से गोरखपुर के तरफ जा रही कार सड़क किनारे गड्ढे में फंसकर खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार नौ लोग घायल हो गए। इसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
रौनापार थाना क्षेत्र के कांखभार पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा हुआ है। रविवार को आज़मगढ़ से गोरखपुर जा रही एक कार गड्ढे में फस कर सड़क किनारे खाई में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार कंधरापुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव निवासी सौरभ (29), सीमा (48), अंजलि (28), सार्थक (7), समर्थ (20), संध्या (26), अर्पित (7), अनमोल (5) व कुंडल सिंह (27) घायल हो गए। सभी को स्थानीय लोगो की मदद से कार से बाहर निकाला गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहाँ 4 की हालत गंभीर देख, जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।