विधायक बेचई सरोज ने जताया आभार
आजमगढ़। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी अधिवक्ता सभा की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें आजमगढ़ के ठेकमा ब्लॉक के ग्राम हरिश्चंद्रपुर निवासी सुनील यादव को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। सुनील वर्तमान में उच्च न्यायालय इलाहाबाद में प्रैक्टिस करते हैं वे इसके पूर्व में समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव पद पर कार्य कर चुके हैं। इनकी राजनीतिक शुरुआत तिलकधारी महाविद्यालय से छात्रसंघ के साथ हुई। उसके बाद प्रदेश सचिव 2014-2020 तक और 2020 से लेकर अब तक समाजवादी छात्र सभा में राष्ट्रीय सचिव पद तक रहें। उनके प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र में ख़ुशी का माहौल है।
इस अवसर पर लालगंज विधायक बेचई सरोज ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुनील को बड़ी जिम्मेदारी देकर आजमगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस मौक़े पर रामनयन यादव, विवेक चौबे, राहुल सागर, अंकुर राय सोनू, नवनीत कृष्ण बासुदेव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।