पड़ गई सीओ सिटी की नजर, फिर...
फर्रूखाबाद। सीओ सिटी ने कार में प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थित में मिले सिपाही को कोतवाली भिजवा दिया। वहां पर सिपाही व उसकी प्रेमिका से पूछताछ की गई। बाद में पुलिस ने स्वजन को बुलाकर दोनों को सुपुर्दगी में दे दिया। गुरुवार दोपहर को सीओ सिटी प्रदीप कुमार की नजर फतेहगढ़ चौराहे पर खड़ी कार पर पड़ी तो वह दंग रह गए। कार में सवार युवक, प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था। सीओ सिटी ने युवती और युवक को कोतवाली भिजवा दिया। वहां पर युवक ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस में सिपाही है। उसकी तैनाती आगरा के थाना फतेहपुर सीकरी में है। युवक ने बताया कि वह वह ललितपुर का मूल निवासी है। उसकी प्रेमिका जनपद कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र की है। वह रिश्तेदार प्रेमिका को लेकर यहां आया था। अपराध निरीक्षक कमलेश कुमार ने बताया कि दोनों बालिग हैं। स्वजन को बुलाकर सिपाही व उसकी प्रेमिका को सुपुर्दगी में दे दिया गया है।