आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में छात्राओं के लिए यौन उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
यौन उत्पीड़न से जुड़ी विभिन्न प्रकार की हिंसा पर डाला गया प्रकाश

आजमगढ़। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में छात्राओं के लिए यौन उत्पीड़न विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का प्रारंभ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक ने दीप प्रज्ज्वलन से किया से किया। कार्यशाला में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने अपने-अपने वक्तव्य रखे। यौन उत्पीड़न वैसे अवांछनीय यौन व्यवहार अथवा यौन प्रकृति वाले मौखिक या शारीरिक आचरण को कहते हैं, जिसके परिणामस्वरूप किसी व्यक्ति के काम काज में अनुचित हस्तक्षेप होता है या फिर काम का माहौल भयपूर्ण, शत्रुतापूर्ण या अपमानजनक बन जाता है। वर्तमान समय में यौन उत्पीड़न समाज की एक गंभीर समस्या बन गई है। किसी भी तरह की यौन गतिविधि जिसमें आपकी सहमति न हो, उसको यौन उत्पीड़न कहा जाता है। यह पूर्ण रूप से आपकी इच्छा के विरुद्ध की गई यौन गतिविधि होती है। इसमें आपके साथ किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क बनाए जाने को शामिल किया जाता है। यह न सिर्फ महिलाओं, बल्कि बच्चों और पुरुषों के साथ भी हो सकता है। यौन उत्पीड़न कई प्रकार होते हैं, जिसमें कई तरह की गतिविधियों को शामिल किया जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने बताया कि इसके अंतर्गत धमकाना (साइबर धमकी, पूर्वाग्रह-आधारित और भेदभावपूर्ण बदमाशी सहित) बच्चों के बीच अंतरंग व्यक्तिगत संबंधों में दुर्व्यवहार, शारीरिक शोषण, यौन हिंसा और यौन उत्पीड़न अवांछनीय छवियों की सहमति और गैर-सहमति साझा करना आदि प्रकार की हिंसा सम्मिलित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)