खाकी वर्दी पहने युवक-युवती के फोटो वायरल

Youth India Times
By -
0
पुलिस तलाश में जुटी; जानिए क्या है पूरा मामला

बरेली। बरेली में थाना सिरौली और अलीगंज इलाके की युवती और युवक के पुलिस की वर्दी में फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आरोप है कि युवक-युवती पुलिस की वर्दी पहनकर इलाके में रौब गांठते हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सिरौली थाना क्षेत्र के गांव मुगलपुर और युवती अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला गौटिया निवासी है। वायरल फोटो में युवक और युवती पुलिस की वर्दी में दिख रहे हैं। एक वीडियो में लोग नोटों के हार पहनाकर उनका स्वागत कर रहे हैं। युवती खुद को इंस्पेक्टर और युवक दरोगा बताता है। चूंकि हाल में कोई पुलिस भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को शक हुआ। शिकायत के बाद सिरौली पुलिस युवती की तलाश में उसके घर पहुंची मगर वह घर में मौजूद नहीं मिली। अलीगंज पुलिस ने भी युवक के गांव में दबिश दी। इंस्पेक्टर सिरौली राजेश कुमार ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)