कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को बंद करने का आदेश
छात्रा श्रेया तिवारी की मृत्यु के बाद हुई जांच में मान्यता सम्बन्धी मामला आया सामने
आजमगढ़। जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र ने चिल्ड्रेन गर्ल्स हायर सेकेण्ड्री स्कूल हरबंशपुर, आजमगढ़ के प्रबन्धक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सूचित किया कि चिल्ड्रेन गर्ल्स स्कूल हरवंशपुर, आजमगढ़ में अध्यनरत रही छात्रा श्रेया तिवारी की विद्यालय परिसर में मृत्यु हो जाने की घटना के क्रम में विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में समिति के माध्यम से की गयी जाँच के आलोक में सी०बी०एस०ई बोर्ड के उपबन्धों के अधीन परीक्षण करते हुए कार्यवाही करने का निर्देश अधोहस्ताक्षरी को प्राप्त हुआ है। संदर्भगत प्रकरण में आपसे प्राप्त आख्या व अभिलेख तथा कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों का परीक्षण करने पर पाया गया कि चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री गर्ल्स स्कूल नरौली हरवंशपुर, आजमगढ़ को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़ के कार्यालय द्वारा नर्सरी से कक्षा 08 तक मान्यता प्रदान की गयी है. इसलिए विद्यालय में संचालित कक्षा 09, 10,11 एवं 12 की कक्षाओं का संचालन मान्यता के उपरोक्त प्राविधानों के अनुकूल नहीं है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विद्यालय संबंधन के सम्बन्ध में निर्गत अधिसूचना 18-10-2018 के बिन्दु 15.4 के अनुसार उल्लिखित है कि विद्यालय सिर्फ उसी पते/परिसर से कक्षाओं का संचालन करेगा, जिस पर संबंधन स्वीकृत किया गया था और बोर्ड की औपचारिक पूर्व मंजूरी के बगैर किसी दूसरे पते/परिसर में स्थानान्तरित नहीं होगा। जबकि आप द्वारा चिल्ड्रेन स्कूल, आजमगढ़ के नाम से प्राप्त सम्बद्धता के आधार पर अन्यत्र संचालित विद्यालय का नाम पता बदलकर चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ के नाम से मुहल्ला नरौली, हरवंशपुर में चलाया जाना केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संबंधन उपबन्धों के विपरीत है। सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ द्वारा भी जनपद में अमान्य संचालित विद्यालयों को बन्द कराये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में अमान्य रूप से संचालित कक्षा 09,10,11 तथा 12 की कक्षायें तत्काल बन्द कराया जाना आवश्यक है। अमान्य विद्यालय चलाये जाने के लिए प्रबन्धक उत्तरदायी हैं। इस बावत यह नोटिस निर्गत की गई है कि चिल्ड्रेन सीनियर सेकेण्ड्री गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ में कक्षा 09, 10, 11 तथा 12 की संचालित की जाने वाली अमान्य कक्षायें बन्द कर उक्त कक्षाओं में पहले से अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का नामांकन नजदीक के विद्यालय में इनके अभिभावकों की सहमति से कराते हुए साक्ष्य सहित अनुपालन आख्या एक माह के अन्दर इस कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा यदि आप द्वारा अमान्य कक्षायें बन्द नहीं की जाती हैं, तो विद्यालय / प्रबन्धन के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।