आजमगढ़: मृतकों को मौत खींच लाई थी शहर

Youth India Times
By -
0
एक साथ तीन मौतों ने सबको झकझोरा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। होनी को कोई टाल नहीं सकता। शनिवार की रात बिलरियागंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में चाचा -भतीजा समेत तीन की मौत हो गई जबकि एक युवक अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले जान गंवाने वाले चाचा-भतीजा समेत तीन लोगों की मौत ने परिवार वालों के साथ ही क्षेत्र के लोगों को भी हिला कर रख दिया है। तीनों की मौत पर उनके परिजनों एवं अन्य लोगों के मुंह से यह बात बरबस निकल रही कि शायद काल उन्हें मौत के मुंह में झोंकने के लिए शहर ले आया था। वहीं इस घटना में जख्मी हुए आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों के परिवार वालों ने जो बताया उनके अनुसार रौनापार बाजार में खाद एवं बीज की दुकान करने वाले मृतक अर्जुन मौर्य व मनीष यादव तथा आदित्य दुबे उर्फ हैप्पी तीनों की गहरी दोस्ती थी। शनिवार को अर्जुन अपने मित्र आदित्य के साथ मऊ जिले के मझवारा क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहने वाले आठ वर्षीय भतीजे हर्ष को लेने के लिए बाइक से गया था। वहां से अर्जुन व हर्ष (चाचा-भतीजा) तथा दोस्त आदित्य तीनों घर-वापसी के दौरान आजमगढ़ शहर पहुंचे। इसी दौरान अर्जुन के बताने पर उसका ट्रक चालक मित्र मनीष यादव भी सवारी वाहन से शहर आ गया। यहां सभी शहर में स्थापित पूजा पांडालों को देखने के बाद शहर में लगी प्रदर्शनी का आनंद लिए और फिर सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर के लिए चल दिए। रास्ते में पटवध सरैया के समीप यमदूत बने वाहन ने सभी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक साथ दोस्ती निभा रहे अर्जुन व मनीष दोनों सदा के लिए मौत की नींद सो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत गंभीर देख बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों को शहर के लक्षिरामपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार को हर्ष मौर्य ने भी दम तोड़ दिया। मृतक अर्जुन पांच भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर खाद- बीज की दुकान चलाता था। अर्जुन से बड़े दो भाई राजू व रामू विदेश( इराक)में रहते हैं। जिनमें एक भाई रामू एक महीने पहले ही विदेश से घर आया है। वहीं दूसरा मृतक मनीष दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। मनीष के पिता खेती बाड़ी देखते हैं जबकि परिवार वालों की आजीविका चलाने के लिए मनीष ट्रक चलाता था। मृतक अर्जुन व मनीष दोनों अभी अविवाहित थे। इस हादसे से तीन दिन पूर्व गुरुवार को फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप दो बाइकों की टक्कर में मुहम्मद उमर एवं ताहा दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि चार युवक घायल हुए जिनका अभी भी उपचार शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। इस दुर्घटना में भी चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। ठीक उसी तरह शनिवार की रात हुई दुर्घटना में जिसमें चाचा -भतीजा समेत तीन की मौत और एक युवक घायल हुआ ये सभी एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। दोनों हादसों में कहीं भी हेल्मेट का उपयोग नहीं किया गया था नहीं तो शायद मौतों की संख्या में कमी रहती।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)