रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के भटहट विद्युत उपकेंद्र पर नियुक्त अवर अभियंता दुर्गेश कुमार यादव को कुछ लोग उनके तबादले के लिए लगे हैं । यह अवर अभियंता 3 वर्षों से इस विद्युत उपकेंद्र पर नियुक्त हैं ।तेज तर्रार इस अवर अभियंता की पहचान बनी हुई है। वह अलग बात है! विद्युत विभाग की जांच में बाईपास या गलत ढंग से विद्युत चोरी का प्रकरण इन्होंने बहुत ज्यादा अपना खून पसीना बहा कर पर्दाफाश किया। इन्होंने नियम अनुसार राजस्व बढ़ाने का पूर्ण कोशिश करते हुए राजस्व बढ़ा भी दिया, मगर क्षेत्र के कुछ विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा इन्हें पसंद ना करना चर्चा में बना हुआ है। विभाग के प्रति ईमानदारी के साथ अपने फर्ज को अदा करना भी इनका कुछ लोगों को रास नहीं आया होगा। यदि कहीं कोई विद्युत का चोरी करता है तो विभाग नहीं देख पाता, मगर परमात्मा तो देख रहा है। यह दिल में उपभोक्ताओं को जरूर रखना होगा। सम्मानित और सामाजिक नागरिक को यह जरूर सोचना चाहिए कि विद्युत के बिना हम अधूरे हैं। जनता की मांग सरकार से होनी चाहिए दिल्ली और पंजाब की तरह यूपी में भी बिजली जनता के लिए फ्री हो। मगर किसी के प्रति द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। सबको संतुष्ट रख पाना मुश्किल है।।