आजमगढ़: जामा मस्जिद से संबंधित दुकान का लाटरी से हुआ चयन

Youth India Times
By -
0
मरकज़ की खुली बैठक में ईदगाह के सुंदरीकरण पर हुई चर्चा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’


आजमगढ़। शहर मरकज़ जामा मस्जिद के प्रबंधक सचिव (मोतवल्ली) हाशिर आफताब खान शैली के कोट किला स्थित आवास पर रविवार को खुली बैठक आयोजित की गई। जिसमे जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इंतेखाब आलम कासमी मौजूद रहे । बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान जामा मस्जिद की खाली पड़ी एक दुकान का चयन लाटरी के माध्यम सेया।
जिला मुख्यालय पर कोट किला क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद के मोतवल्ली हाशिर आफताब खान शैली के आवास पर मरकज़ से जुड़ी दुकानों में खाली पड़ी एक दुकान के लिए आवेदकों की संख्या ज्यादा होने के कारण दुकान के चयन की विकट समस्या को देखते हुए बैठक में लाटरी के माध्यम से दुकान के चयन करने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात इस प्रक्रिया में जामा मस्जिद शकील खान के नाम का चयन किया गया। इस मौके पर निराश हुए लोगों को साथ भी एक बैठक हुई। इस दौरान अन्य व्यवसायियों को प्रबंधक शैली ने आश्वासन दिया कि आप लोगों का आवेदन मेरे पास पड़ा है जिस पर आप लोगों से संपर्क किया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर शहर मोतवल्ली प्रबंधक शेली ने कहा कि ईदगाह की जमीन जिसमें इंटरलॉकिंग का काम होना है उसके लिए आवाम से अपील की गई है और जल्द ही शहर के ईदगाह की सूरत बदली नजर आएंगी। इस इस मौके पर असफाक अहमद, नदीम खान गुड्डू, गौहर आजम ,यूसुफ खान नाजमी, परवेज अहमद, कमालुद्दीन, मोदस्सिर, मोहम्मद आलम,अदनान अमीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)