महिला को चारपाई से बांधकर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार

Youth India Times
By -
0
गला रेतकर हत्या, पति पर भी हमला

कासगंज। कासगंज में जनपद के कस्बा सहावर के मोहल्ला काजी में बुधवार देर रात चारपाई पर एक महिला की हाथ-पांव बांधकर चाकू से गला रेत हत्या कर दी गई। पति पर भी चाकू से वार किये गए। रोंगटे खड़े करने वाली सनसनीखेज वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फोरेसिंक टीम, डॉग स्क्वायड टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने मौका मुआयना कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गंभीर घायल पति ने नामजद आरोपियों समेत आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कासगंज के सहावर कस्बे के मोहल्ला काजी में सलमा पत्नी मुराद मियां नामक महिला की गला रेतकर हत्या करने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह पुलिस बल संग मौके पर पहुंच गए। चारपाई पर सलमा का शव खून से लपथपथ पड़ा था। उसके हाथ-पांव चारपाई से बंधे हुए थे। पति मुराद मियां पुत्र हबीब भी चाकू लगने से घायल थे। उन्होंने बताया कि मृत पड़ी महिला उनकी 38 वर्षीय पत्नी सलमा है। मध्य रात्रि करीब एक बजे कासिम रंगरेज पुत्र बुंदा निवासी एटा रोड सहावर व छह अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए और उनकी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उस पर भी चाकू से प्रहार किए। बाद में धमकी देते आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसपी सौरभ दीक्षित व सीओ कासगंज अजीत सिंह, डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए और मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सौरभ दीक्षित के अनुसार सहावर के मोहल्ला काजी में महिला की गला रेतकर हत्या की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति पर भी चाकू से हमला हुआ है। फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने साक्ष्य संकलित किए हैं। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी पुलिस ने हिरासत में लिए हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)