आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल बाजबहादुर गांव स्थित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एसपी से की गई है। शिकायत करने वाले ने पूर्व मंत्री के भतीजे व भाजपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। राजेंद्र वर्मा ने एसपी को पत्रक देकर बताया कि उसने कोल बाजबहादुर में जमीन का बैनामा कराया था। इस समय वह बाउंड्रीवाल बनवाकर जमीन पर काबिज भी है। पड़ोसी से विवाद के चलते उक्त भूमि का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने स्थगन आदेश भी दे रखा है। इसके बाद भी पूर्व मंत्री के भतीजे व भाजपा नेता लेखपाल को अपने प्रभाव में लेकर उसकी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहा है। 15 अक्टूबर को भाजपा नेता अपने कुछ लोगों के साथ उसकी जमीन पर पहुंचा और जेसीबी से चहारदीवारी तोड़वाकर खोदाई करवाने लगा। उसने विरोध किया तो जान माल की धमकी दी गई। पीड़ित ने स्थगन आदेश का अनुपालन कराने और भाजपा नेता व उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
आजमगढ़ : पूर्व मंत्री के भतीजे व भाजपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप
By -
Saturday, October 28, 2023
0
आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल बाजबहादुर गांव स्थित जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत एसपी से की गई है। शिकायत करने वाले ने पूर्व मंत्री के भतीजे व भाजपा नेता पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। राजेंद्र वर्मा ने एसपी को पत्रक देकर बताया कि उसने कोल बाजबहादुर में जमीन का बैनामा कराया था। इस समय वह बाउंड्रीवाल बनवाकर जमीन पर काबिज भी है। पड़ोसी से विवाद के चलते उक्त भूमि का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने स्थगन आदेश भी दे रखा है। इसके बाद भी पूर्व मंत्री के भतीजे व भाजपा नेता लेखपाल को अपने प्रभाव में लेकर उसकी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहा है। 15 अक्टूबर को भाजपा नेता अपने कुछ लोगों के साथ उसकी जमीन पर पहुंचा और जेसीबी से चहारदीवारी तोड़वाकर खोदाई करवाने लगा। उसने विरोध किया तो जान माल की धमकी दी गई। पीड़ित ने स्थगन आदेश का अनुपालन कराने और भाजपा नेता व उसके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
Tags: