रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के विकासखंड भटहट के ग्राम पंचायत बैलों में स्थित मदरसा अलहम अहले सुन्नत में गांधी जयंती का पावन पर्व 154 वां धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांधी जी के चित्र पर माला अर्पण करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य पटेल स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज भटहट गोरखपुर श्री चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने गांधी जी के जीवनकाल व संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी के विषय में और उनका जन्म स्थान के साथ-साथ उन्हें जो उपाधि बापू व राष्ट्रपिता का मिला हुआ है, उस पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान और ईनाम दिया गया। कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रबंधक खैरुल्लाह, चंद्रपति प्रसाद, मेहताब अहमद, रामेश्वर सिंह, तैयब अली, राम आसरे प्रसाद, रागिनी साहनी, बबीता सिंह ,अन्नु सिंह, पुष्पा पाल तथा नीलम साहनी मौजूद रही।