पुलिस ने वाहन सहित चालक को लिया कब्जे में
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के बोगरिया बाजार में ट्रक की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पीछा कर अपने कब्जे में ले लिया।
मनोज चौरसिया निवासी बोंगरिया बाजार थाना तरवां के निवासी हैं। घर से कुछ दूरी पर उनकी पान की दुकान है। सोमवार की शाम परिवार के किसी सदस्य के साथ उनका चार वर्षीय पुत्र आलोक दुकान पर किसी काम से गया हुआ था। दुकान पर मनोज पहले से ही मौजूद था। खेलते-खेलते आलोक सड़क पर चला गया। इस दौरान खरिहानी बाजार की ओर से तेज गति से आ रही ट्रक ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल आलोक को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। बालक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृत आलोक की मां मधुबाला की हालत विक्षिप्त जैसी हो गई है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बोंगरिया पुलिस चौकी को दी। पुलिस ने भाग रहे ट्रक को चालक सहित रासेपुर पेट्रोल टंकी के पास से पकड़ लिया।