सरकारी नौकरी-बड़ी डिग्रियों का लालच

Youth India Times
By -
0
मदरसे में 22 नाबालिग लड़कियां का शारीरिक-मानसिक शोषण, पति फरार-पत्नी गिरफ्तार


किच्छा। उप्र के रहने वाले वाले पति-पत्नी अवैध मदरसे का संचालन कर रहे थे। पुलिस की छापे की कार्रवाई में ऐसे घिनौने राज खुले कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने अवैध मदरसे पर कार्रवाई करते हुए 22 नाबालिग छात्राओं, और दो छात्रों को दंपित के चुंगल से छुड़ाया। पुलिस के छापेमारी में अवैध मदरसे का संचालक पति मौके से फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी गिरफ्तार हो गई है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर गहन छानबीन शुरू कर दी है। यूपी के जिला पीलीभीत, थाना जहानाबाद निवासी हरेरपुर हसन के रहने वाले इरशाद पुत्र अबरार शाह और उसकी पत्नी खातून बेगम जामिया नगमा खातमा मदरसे को संचालित करते थे। वह लगभग चार साल पहले वार्ड 18 सिरौलीकलां में आए थे। दंपति ने यहां तीन मंजिला इमारत का निर्माण कर बगैर वैध प्रपत्रों के मदरसे का संचालन शुरू कर दिया। दपति ने बहुत ही ज्यादा चालाकी से नाबालिग छात्राओं के परिजनों को बड़ी डिग्रियां और सरकारी नौकरी का झांसा देकर बच्चों को यहां लाते थे। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मदरसे के गेट पर ताला लगा था, जबकि दूसरा दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस के दरवाजे को खुलवाने पर मदरसे में 22 बच्चियां व 2 बच्चे मिले। इनकी आयु पांच वर्ष से 17 वर्ष के बीच थी। मदरसे में पढ़ने वाले छात्र यूपी के सिरौलीकलां, पुलभट्टा, बहेड़ी, बरेली, पीलीभीत के रहने वाले थे। पुलिस पूछताछ में छात्रों के परिजनों ने बताया कि इरशाद व उसकी पत्नी खातून बेगम उनके बच्चों को आबिद, कामिल आदि की बड़ी-बड़ी डिग्रियां देने व सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाए थे। संचालकों ने बच्चों को अच्छा खाना, बेहतर सुविधा देने का भरोसा दिया था। इसके लिए वह पांच सौ रुपये प्रति माह लेते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि संचालकों ने बच्चों को कमरे के अंदर रखने के साथ ही उनका शारीरिक व मानसिक शोषण किया है। अंधेरे कमरे में सहमी हुई बच्चियों ने बताया कि वह अपना खाना खुद बनाती हैं। बर्तन खुद धोती हैं। प्राथमिक चिकित्सा की कोई सुविधा नहीं है। आरोप लगाया कि मदरसे में उनका शोषण किया जाता था। शिकायत करने पर उनको धमकाया भी जाता था। तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी ने मदरसे के भवन को सील कर दिया है। कहा कि मामले की पूरी जांच गहनता से की जा रही है। फरार संचालक को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)