रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने चंद्रा पब्लिक स्कूल चकमेहंदी के प्रबंधक विजय बहादुर पाल पुत्र दयाराम पाल निवासी चकमेहंदी, तहसील सदर द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तहसीलदार कोर्ट से 2 अगस्त 2022 को पारित बेदखली आदेश के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में 16 दिसंबर 2022 को दाखिल निगरानी को बलहीन मानते हुए दाखिल निगरानी को निरस्त करने के आदेश 20 अक्टूबर 2023 को जारी किया। जिसके क्रम में आज राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर चंद्रा पब्लिक स्कूल चकमेहंदी के प्रबंधक विजय बहादुर पाल पुत्र दया रामपाल निवासी चक मेहंदी तहसील सदर द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को आज मुक्त कराया गया।