आनन-फानन में विभागीय अधिकारी और दमकलकर्मी पहुंचे, पांच घंटे में आग पर पाया काबू
विभागीय टीम गठित कर की जायेगी घटना की जांच-एक्सईएन
आजमगढ़। सिधारी हाईडिल परिसर स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशाप के स्क्रैप (कबाड़) हाल में मंगलवार की सुबह लगभग आठ बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। गार्ड की सूचना पर आननफानन विभागीय अधिकारी और दमकलकर्मी पहुंच गए। पांच घंटे में आग बुझाई जा सकी। संयोग रहा कि बगल स्थित नए व मरम्मत किए गए ट्रांसफार्मर हाल तक आग नहीं पहुंची, अन्यथा स्थिति और खराब होती और करोड़ों रुपये का नुकसान होता। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है। बावजूद इसके इसकी जांच के लिए विभागीय टीम गठित की जाएगी।
अधिशासी अभियंता वर्कशाप रवि अग्रवाल ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे वर्कशाप में आग लगने की सूचना गार्ड ने दी। विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंच गईं। चूंकि स्क्रैप हाल में पुराने ट्रांसफार्मर से निकाले गए तार में तेल लगा था। इसलिए आग तेज थी। आग बुझने के बाद अंदर जाकर देखने पर पता चला कि पुराने ट्रांसफार्मर से निकाले गए तार में आग लगी है, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग के लगने का कारण हो सकता है। फिर भी इसकी जांच कराई जाएगी। वर्कशाप कब बंद हुुआ और किसने बंद कराया के प्रश्न पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि देर शाम लगभग सात बजे वर्कशाप में जेई वर्कशाप ने ताला बंद कराया। वर्कशाप में सभी फायर सिस्टम लगे थे लेकिन आग भयावह थी, इसलिए वह भी काम नहीं आ सका।