जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप
रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के खिलाफ आर0बी0एस0के0 ए टीम के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। स्वास्थ्य अधीक्षक के दुर्व्यवहार से डॉक्टरों में काफी नाराजगी है जिसे लेकर आर0बी0एस0के0 टीम ए लीडर डॉक्टर संतोष कुमार ने सीएमओ से शिकायत की है। डॉ संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार को रिफरल बच्चों को रेफर करने के लिए अधीक्षक डा. सलाहुद्दीन खान से अपना ओपीडी रजिस्टर मांगने गया था, जो कि अधीक्षक अपने पास इसलिए रख लिये थे कि ताकि रजिस्टर से मरीज न देखू। जैसा कि प्रत्येक शनिवार को स्कूल से रिफर किये हुए बच्चों को सामु०स्वा०के० पर अथवा जिला चिकित्सालय पर उपचार के लिए भेजा जाता है। ओपीडी रजिस्टर मांगने पर अधीक्षक उत्तेजित हो गये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे। डॉ0 हेमंत कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि काफी गाली गलौज दिया गया और डॉक्टर संतोष कुमार का काफी मानसिक उत्पीड़न हुआ है जिसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ0 रेखा ने बताया कि अधीक्षक द्वारा हम लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। टीम लीडर डॉक्टर संतोष के साथ बहुत बदतमीजी से पेश आये और हम लोगों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाता है। स्टाफ नर्स किरन यादव ने बताया कि डॉक्टर संतोष के साथ स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया गया। हम लोग डॉक्टर संतोष के साथ हैं। स्वास्थ्य अधीक्षक का मुख्य मकसद अस्पताल से पैसे कमाना है, अधीक्षक होने से पहले भी उनका व्यवहार ठीक नहीं था और अब काफी दुर्व्यवहार किया जाता है। इस संदर्भ में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर सलाहुद्दीन खान ने बताया कि यह आरोप बिल्कुल निराधार है। इन लोगों से काम लिया जा रहा है तो लोगों को बुरा महसूस हो रहा है और झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। इस पूरे प्रकरण में सीएमओ का कहना है इसकी जानकारी प्राप्त हुई है जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी जांच की जाएगी। जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाएगा चाहे वह स्वास्थ्य अधीक्षक हो या आरबीएसके टीम का डॉक्टर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।