सुखदेव पहलवान स्टेडियम में चल रही भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
आजमगढ़। सुखदेव पहलवान स्टेडियम में चल रहे भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी अंडर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को दो टीमों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।
मैच प्रयागराज बनाम फरीदाबाद के बीच खेला गया। फरीदाबाद ने टास जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 68 रन पर ही सिमट गई। सबसे अधिक 23 रन वैभव यादव और 21 रन सत्यम ने बनाया। फरीदाबाद की तरफ से गेंदबाजी में पूरब और आकाश ने दो-दो विकेट लिए। जबाब में उतरी फरीदाबाद की टीम ने तेरहवें ओवर में छह विकेट से इस मैच को जीत कर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रशांत ने नाबाद 30 रन बनाया।
मैन ऑफ द मैच पूरब को दिया गया। बृहस्पतिवार को पहला सेमीफाइनल आजमगढ़ व फरीदाबाद के बीच और दूसरा सेमीफाइनल लखनऊ कॉलेज व देवरिया हॉस्टल के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में अश्विनी यादव, दीपक गुप्ता ने अंपायर व राहुल चौहान ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजक सचिव अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।