मऊ: नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिला महिला अस्पताल में संस्थागत प्रसव की वृद्धि पर सीएमओ ने दी बधाई

Youth India Times
By -
0
कहा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले लाभ
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। नगरी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन सीएमओ ऑफिस के सभागृह में सीएमओ डॉ नंदकुमार की अध्यक्षता में किया गया। सीएमओ ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में प्रसव का नंबर बढ़ने पर खुशी हुई है साथ ही और ज्यादा से ज्यादा इस सरकार की व्यवस्था का लोगों को फायदा मिले इसके लिए भी और प्रयास होने रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने इसके लिए डॉ भैरव पांडे के अहम योगदान की भी सरहाना की उन्होंने डीक्यूएससी के टीम का पुनर्गठन के साथ-साथ इसकीअति शीघ्र मीटिंग करने का निर्देश भी दिया। भदेसरा नगरी स्वास्थ्य केंद्र पर चल रही अवव्यस्था पर अपनी नाराजगी जाहिर की साथ ही इस स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था को सुधार करने का भी निर्देश दिया। महिला अस्पताल में नसबंदी पर और ध्यान देने की जरूरत की बात कही, बैठक में उपस्थित नगरी स्वास्थ्य केंद्र की सभी एएनएम से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली साथ ही आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों में उनके द्वारा अहम योगदान की चर्चा की।
पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि केवल सिह सिसोदिया के द्वारा नगरी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर पिछले 3 माह में किए गए कार्याे पर चर्चा की उन्होने बताया की प्राइवेट अस्पतालों मे भी परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ किये जाने के प्रयास किये जा रहे हे और इस क्रम में इनसे प्राप्त रिपोर्ट को भी एचएमआई एस में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम अपलोड कराया जा रहा है। डॉ भैरव पांडे ने महिला आरोग्य समिति के गठन की बात कही एवं आने वाले त्योहार को देखते हुवे आशा के मानदेय को समय से उपलब्ध हो जाए इसके लिए भी निर्देश दिया। बैठक का संचालन शहरी स्वास्थ मिशन के जिला कॉर्डिनेटर देवेन्द्र प्रताप ने किया - इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक रविंदर नाथ, सहायक शोध अधिकारी सुनील सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी यूसुफ शाह, महिला चिकित्सालय से डॉ मिथलेश कुमार दृ हॉस्पिटल मैनेजर, डॉ डॉ जावेद अख्तर, डॉ अभिषेक राय, बबलू कुमार, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ़ से प्रतिनिधि रजिया , यूपीटीएसयू के मु शरीफ भी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)