कांग्रेस की विचारधारा देश में गंगा की तरह पवित्र और अविरल-शहजादे
अपेक्षा है कि शहजादे सिंह मिंटू पार्टी को मजबूत करने में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे-आशुतोष द्विवेदी
आजमगढ़। कांग्रेस की विचारधारा देश में गंगा की तरह पवित्र और अविरल है इसी विचारधारा को आत्मसात करते हुए कांग्रेस में हर सहयोग और संघर्ष के प्रति प्रतिबद्धता ही हमारी यात्रा का ध्येय है। उक्त उद्गार शहजादे सिंह मिंटू ने जिला महामंत्री के पद पर हुए अपने मनोनयन के बाद पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उन्हें मनोनयन पत्र देते हुए अपेक्षा किया कि वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमल्लिकार्जुन खड़गे श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और श्रीमती प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस की विचारधारा को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य कौशल कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि शहजादे सिंह के जिला कांग्रेस कमेटी में मनोनीत होने पर पार्टी को बल और ताकत मिलेगी। उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि शहजादे सिंह चार दशक से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े हुए हैं इससे पहले उन्होंने एनएसयूआई सहित युवक कांग्रेस और शहर कांग्रेस कमेटी में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। आगे भी उनसे अपेक्षा है कि वह पार्टी को मजबूत करने में हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर प्रिंस सिंह राजपूत, आदित्य गौतम विनीत कुमार सिंह, प्रशांत राय, अर्जुन सिंह आकाश यादव, योगेश्वर यादव, नागेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।