न्यूनतम वेतन निर्धारण समेत अन्य मांगें रखी
आजमगढ़। कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर अपनी मांगो को कर अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ ने जोरदार प्रदर्शन किया । शुक्रवार की दोपहर 01 बजे जिला मुख्यालय स्थित रिक्शा स्टैण्ड पर रसोईयो ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने मांगो को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के संस्थापक संरक्षक सुरेन्द्र नाथ गौतम ने बताया कि रसोइयो को सरकार 2 हजार रूपये देती है, इससे उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है, सरकार कोर्ट के आदेश का पालन करते रसोइयों का न्यूनतम वेतन निर्धारित करे, रसोइया 11 महीने काम करते है लेकिन उन्हें 10 माह का पैसा देती है। वहीं, रसोइयो को 6 से 7 महिने से पैसा नहीं मिला है, जिसके चलते रसोईयां परेशान हैं, सरकार उनका बकाया पैसा जल्द से जल्द दे, इसके साथ ही अन्य मांगे भी शामिल शामिल रहीं।