खिताबी भिड़ंत लखनऊ व फरीदाबाद के बीच कल
आजमगढ़। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई अण्डर-19 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चतुर्थ वर्ष 2023-24 का सेमीफाइनल मैच आजमगढ़ बनाम फरीदाबाद के मध्य खेला गया। आज के इस मैच का उद्घाटन द प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एस के सत्येन एवं अरविंद चित्रांश (अंतराष्ट्रीय भोजपुरी संगम के संयोजक) द्वारा किया गया। आजमगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया और फरीदाबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण किया निर्धारित 20 ओवर में फरीदाबाद की टीम ने 9 विकेट खोकर 148 रन बनाएं और 149 रनों का आजमगढ़ के सामने लक्ष्य रखा, फरीदाबाद की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे अधिक 33 रन सरफराज और 31 रन वैभव ने बनाया। आजमगढ़ की तरफ से गेंदबाजी में अखंड सिंह ने चार विकेट लिए और अबू कैफ ने दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम भी निर्धारित 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई और मैच टाई रहा और सुपर ओवर मैच खेला गया जिसमें फरीदाबाद ने विजय हासिल की। आजमगढ़ की तरफ से बल्लेबाजी में धनंजय यादव 43 रन और अतुल मौर्य ने 47 रन बनाए। गेंदबाजी में फरीदाबाद की तरफ से आकाश ने तीन ओवर में 17 देकर तीन विकेट लिए और शाश्वत ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। आज के इस मैच का मैन ऑफ द मैच आकाश को दिया गया।
आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच देवरिया बनाम लखनऊ के बीच खेला गया। देवरिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। निर्धारित 20 ओवर में देवरिया ने 8 विकेट खोकर 129 रन बनाया और लखनऊ को 130 रनों का लक्ष्य दिया। देवरिया की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे अधिक 30 रन शान और विकास यादव ने भी 30 रन बनाए। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में अपूर्व ने तीन विकेट और अभिषेक राय और विकास ने दो-दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 12 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी में विकास यादव ने शानदार 60 रन बनाया। देवरिया की तरफ से गेंदबाजी में महातिम ने दो विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ द मैच विकास यादव को दिया गया। आज के अंपायर अश्विनी यादव, दीपक गुप्ता एवं स्कोर राहुल चौहान रहे। कल का फाइनल मैच लखनऊ कॉलेज एवं फरीदाबाद वॉरियर्स के बीच 12 बजे से खेला जायेगा। आयोजक सचिव अमन श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों एवं अंपायर स्कोर के साथ-साथ सभी कोचों एवं खिलाड़ियों का अभिवादन व धन्यवाद किया। आयोजक सचिव अमन श्रीवास्तव जला मंत्री युवा मोर्चा पूर्व राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी क्रिकेट उत्तर प्रदेश हैं।