राष्ट्रीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान
आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मालटारी गांव निवासी निकिता सिंह पुत्री योगेन्द्र सिंह ने 42 वीं राष्ट्रीय शूटिंग बाल प्रतियोगिता में दमखम के साथ खेलते हुए पूरे जिले का ही नहीं प्रदेश का नाम रोशन किया। घर पहुंचने पर जीयनपुर बाजार, पकवाइनार, रामगढ़, मालटारी सहित जगह-जगह गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। माता-पिता और परिजन भी अपनी बिटिया की कामयाबी से गदगद हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है, 6 से 8 अक्टूबर को तीन दिवसीय राजस्थान में राष्ट्रीय(नेशनल) शूटिंग बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत के 28 प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया। उत्तर प्रदेश की टीम में निकिता सिंह आजमगढ़ की इकलौती खिलाड़ी थी। नेशनल शूटिंग बाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने दमखम के साथ अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिल्ली,गुजरात,बिहार, कर्नाटक,तमिलनाडु को पराजित कर फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें कड़ी टक्कर के बीच उत्तर प्रदेश की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कामयाबी से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। निकिता सिंह गांधी इंटर कॉलेज मालटारी के इंटरमीडिएट की छात्रा हैं।घर वापसी पर निकिता सिंह का काफिले के साथ जीयनपुर बाजार गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। मालटारी गांव में घर पहुंचने पर परिजनों एवं क्षेत्र वासियों ने मिठाई खिला कर एवं माला पहनाकर निकिता सिंह का स्वागत किया। इस कामयाबी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर शूटिंग बाल संगठन संघ आजमगढ़ के सचिव डॉक्टर हरेंद्र सिंह,पिता योगेंद्र सिंह पटेल,माता सुनीता सिंह,बाबा तेजबर सिंह,मुकेश राय, कमला राय,राजेश राय आदि लोग मौजूद थे।