भड़के अयोध्या के साधु-संत, फिर....
अयोध्या। अयोध्या में एक बार फिर राम की पैड़ी में एक लड़की का बॉलीवुड गाने पर रील बनाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं अयोध्या के साधु-संत में इसे लेकर काफी रोष है। आमतौर पर अयोध्या के राम की पैड़ी में लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं। यहां आकर लोग पूजा पाठ करते हैं। लेकिन हाल में एक लड़की ने यहां आकर बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के गाने श्जीवन में जाने जान... श्गाने पर डांस करते वीडियो बनवाया। जिसमें वह कभी बालों पर पानी में डालकर छटकती है तो कभी अपने ऊपर डालकर डांस स्टेप्स करती है। उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग व्हाट्सएप से लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने अयोध्या पुलिस को टैग करते हुए इस पर एक्शन लेने को कहा है। वहीं जवाब ने पुलिस ने जवाब देते हुए बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। राम की पैड़ी पर रील बनाने का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जून के महीने में एक लड़की ने ‘पानी में आग लगानी है’ गाने पर डांस करते हुए वीडियो बनाया था जो तेजी के साथ ही वायरल हुआ था। लोगों ने सोशल मीडिया पर लड़की की खूब आलोचना की थी।