देर शाम की घटना, मौके पर पहुंचे विधायक
सुल्तानपुर। यूपी के सुल्तानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोमवार की देर शाम भाजपा के जिला मंत्री पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। हालांकि इस जानलेवा हमले में जिला मंत्री बाल-बाल बच गए। घटना के बाद से मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलने पर मौके पर बीजेपी विधायक भी पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ये घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र स्थित राहुल नगर का है। जिला मंत्री राजेश सिंह के किराने की दुकान पर खड़े थे तभी दुकान के सामने बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे। इस बीच एक युवक ने राजेश पर निशाना साधकर फायरिंग कर दी। फोन पर बात कर रहे राजेश ने अपना पोजिशन बदली और वह गोली के निशाने पर आने से बच गए। गोली दरवाजे से टकराकर वहीं फंस गई, जिससे दुकान के दरवाजे का शीशा टूट गया। गोली चलने की घटना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम भी मौके पर पहुंचे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.आरए वर्मा ने बताया कि दुस्साहसिक घटना करने वालों की तलाश जरूरी है। पार्टी पदाधिकारी पर हमला चिंता का विषय है। वहीं पुलिस ने कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस राजेश से किसी के विवाद के नजरिए से भी पड़ताल कर रही है।