आजमगढ़: कचरा मुक्त अभियान के तहत श्रमदान एवं की गई साफ सफाई

Youth India Times
By -
0
गांव स्वच्छ रहे और हम सब स्वस्थ रहें यही कार्यक्रम का उद्देश्य-जाहिद खान


आजमगढ़। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत ब्लॉक मुहम्मदपुर के विभिन्न गांव में रविवार को कचरा मुक्त अभियान के तहत श्रमदान एवं साफ सफाई की गईं। ग्राम पंचायत आवक में एडीओ पंचायत श्रवण कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी रामचन्द्र राम की देखरेख में अवंतिका मंदिर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की गई एवं कचरे उठान का भी कार्यक्रम किया गया। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गांव में साफ सफाई की गई, जिसमे ग्राम पंचायत सचिव, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता के साथ गांव के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य है कि गांव स्वच्छ रहे और हम सब स्वस्थ रहें। खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सचिव ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य,सफाई कर्मचारी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, आंगनवाड़ी, आशा गांव में साफ सफाई रैली यह निकलेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)