खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी कपडों की हुई खरीदारी
आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मां भारती के अमर सपूत लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर श्रीकृष्ण पाल और लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं संग रैदोपुर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही खादी को बढ़ावा देने के लिए खादी कपडों की खरीदारी किया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मां भारती के दोनों अमर सपूतों के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता कार्य भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्रा गुड्डू , प्रेम प्रकाश राय, लक्ष्मण मौर्या, हरिवंश मिश्रा, पवन सिंह मुन्ना, अवनीश मिश्रा, सतेन्द्र राय, दिवाकर सिंह, संजय यादव, रविशंकर तिवारी, विनय प्रकाश गुप्ता, प्रवीन सिंह, पूनम सिंह, विवेक निषाद, मृगांक शेखर सिन्हा, वरूण राय, किशन सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, अभिनव श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, योगेन्द्र यादव, बबिता जसरासरिया, निरुपमा पाठक, डा अजय मौर्या, पंकज सिंह, स्माईल फारूकी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।