आजमगढ़: समाज और देश सेवा कर रहे जनपद के लाल इंस्पेक्टर अरुण चौहान

Youth India Times
By -
0


रंगमंच और संगीत की दुनिया से निकलकर थामी एनडीआरएफ की राह

आजमगढ़। रंगमंच और संगीत के दुनिया से निकलकर इंस्पेक्टर के पद पर एन.डी.आर.एफ.में समाज और देश की सेवा कर रहे आजमगढ़ के लाल इंस्पेक्टर अरुण चौहान। बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर अक्षय कुमार और चौथा बटालियन एनडीआरफ, तमिलनाडु में बतौर टीम लीडर सराहनीय कार्यों के लिए भारतीय राज्य केरल और तमिलनाडु के अधिकारियों द्वारा अपने ईमानदारी और कर्मठता पर सम्मानित होते रहना आजमगढ़ के लिए गौरव की बात है।
प्रमुख रंग निर्देशक, राष्ट्रीय कला सेवा संस्थान के सचिव अरविंद चित्रांश ने बताया कि आजमगढ़ की सांस्कृतिक धरती, रंगमंच और संगीत के दुनिया से निकलकर रंगमंचीय गतिविधियों में प्रमुखता से जुड़ी हुई बड़ी बहन अध्यापिका रेनू चौहान भी जबरदस्त रूप से सक्रिय रही है, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरफ में इंस्पेक्टर/एग्जीक्यूटिव पद पर बतौर टीम कमांडर केरल और तमिलनाडु से लेकर अंडमान निकोबार में कई रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले आजमगढ़ निवासी इंस्पेक्टर अरुण कुमार चौहान सी.आई.एस.एफ. ज्वाइन कर पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट और वी.वी.आई.पी. सिक्योरिटी के बाद देशसेवा का सर्वाेत्तम जज्बा लिए हुए एन.डी.आर.एफ. में इंस्पेक्टर के पद पर आपदा में फंसे कई लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा बचाते हुए देश सेवा कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)