जिला महिला चिकित्सालय में नौ दिन का कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
आजमगढ़। मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रेरित से होकर नवरात्रि के प्रथम दिवस से आरम्भ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आज नौवें दिन सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रत्येक दिन चिकित्सालय से पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर प्रस्थान करने वाले सभी नवजात शिशुओं एवं उनको जन्म देने वाली माताओं का सम्मान किया गया। इस क्रम में सभी नवजात शिशुओं को एक कम्बल तथा सभी माताओं को एक साल भेंट किसा गया। इस दौरान कुल 192 शिशुओं एवं उनकी माताओं का सम्मान किया गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार सिंह द्वारा लगातार यह संदेश देने का प्रयास का किया गया कि प्रत्येक शिशु को समय से टीकाकरण करायें, छः माह तक केवल मां का दूध पिलाये। बच्चों के सफाई पर विशेष ध्यान रखें। बच्चों और बच्चियों में कोई भेद न करें, सभी को समान रूप से पालन पोषण एवं शिक्षा प्रदान करें।
इस कार्यक्रम मे डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर शैलेष कुमार सुमन,डॉक्टर रश्मि सिन्हा, मेट्रन कुसुम सिंह, सिस्टर दुर्गा,सिस्टर शकुन्तला, सिस्टर आशा, स्मिता राय सहित सभी चिकित्सक एव स्टाफ ने अपना सहयोग किया।