कहा आज तीसरी बार जिलाधिकारी को दिया हूं ज्ञापन
आजमगढ़। आज कलेक्ट्रेट कचहरी रिक्शा स्टैण्ड पर अपनी ही सरकार में न्याय की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष सुग्रीव निषाद पुत्र बल्देव निषाद निवासी ग्राम-नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम धरने पर बैठे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह 18 जुलाई, 17 अक्टूबर और आज 18 अक्टूबर को जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। सुग्रीव निषाद ने बताया कि गाटा सं0-3937 में पार्क व चकरोड जो आवंटन के दौरान कायम किया गया है। जिसका नं0 चकमार्ग सं0 01,02,03 एवं पार्क नं0 01 व पुलिस बल भी उपस्थित था। टीम द्वारा पैमाईश करके चिन्हकित करते हुए खूंटा भी गड़वा दिया गया। उक्त सीमांकन में चकमार्ग स0 02,03, तथा पार्क स0 45 पर गॉव के ही सहदेव पुत्र जवाहिर आदि अवैध रूप से गुमती व मण्डई डालकर कब्जा कर लिये हैं। टीम द्वारा इन्हें अवैध कब्जा हटाने हेतु निर्देशित भी किया गया। पुनः अवैध कब्जेदारों को कब्जा हटाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भी दे दिया गया था। ग्राम निवासी अर्जुन पुत्र जवाहिर द्वारा सरकारी खूटा गाड़ा हुआ उखाड़कर जबरदस्ती कटीला तार लगाकर घेर दिया है जिससे रास्ता बन्द हो गया। जिससे ग्राम समाज के लोगों को आने जाने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। सुग्रीव निषाद ने जिला प्रशान से मांग किया कि अवैध कब्जेदारों को कब्जा हटाने की मांग किया।