आजमगढ़: डीएम व एसपी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
प्रशासनिक अधिकारियों के अचानक आने पर जेल अधिकारी हैरान
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य शनिवार को मुलाकात बंदी के दिन जिला कारागार का औचक निरीक्षण करने का मन बनाया और काफिले के साथ इटौरा स्थित कारागार पर आ धमके। शनिवार को जेल में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात पर लगी रोक की हकीकत जानने के लिए वहां पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के अचानक आने की जानकारी के बाद जेल अधिकारी भी हैरान रह गए। डीएम व एसपी ने पूरे जेल परिसर का भ्रमण करते हुए जेल की बैरकों, भोजनालय, कैंटीन एवं चिकित्सालय की भी जांच -पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। तत्पश्चात जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के बारे में भी जेल अधिकारियों से जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान परिसर एवं बैरकों में कोई आपत्तिजनक वस्तु न मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। उनके जाने के बाद जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस मौके पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)