आला अधिकारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अहरौला-अंबारी मार्ग पर सकतपुर बरामदपुर स्थित सड़क के किनारे अड्डी के बगल में खून से लथपथ युवक का शव मिलने पर हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे और पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये और जांच पड़ताल शुरू कर दी। अहरौला थाना क्षेत्र के सकतपुर बरामदपुर सड़क से पचास मीटर की दूरी पर स्थित गिट्टी बालू के अड्डे पर सुबह साढ़े दस बजे मजदूर बालू लादने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे, अड्डी से लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ मिला, पहले तो मजदूरों ने उसे शराब पीकर सोया हुआ जानकर अनदेखा कर दिया। बाद में जब निगाह पड़ी तो उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था, जब लोग उसके नजदीक जाकर देखें तो हैरान रह गए क्योंकि वह हत्या कर फेंका गया किसी युवक का शव था। मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक के गले पर किसी नुकीले धार से धारदार से काटा गया था और उसके चेहरे और सर से काफी खून रिस रहा था, एक आंख पर चोट के निशान थे। शव को देखने से यह यह प्रतीत हो रहा था कि कहीं अन्यत्र उसकी हत्या करके भोर में शव यहां लाकर फेंक दिया गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान करवाने की कोशिश लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने घटना के खुलासे व शव के पहचान के लिए थानाध्यक्ष सहित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी।